‘बनारस को भिक्षावृत्ति से मुक्त करना सरकार का लक्ष्य’ वाराणसी में बोले योगी के मंत्री अनिल राजभर
उक्त बातें यूपी सरकार के मंत्री अनिल राजभर ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के समिति हाल केन्द्रीय पुस्तकालय में शनिवार को बाल श्रम उन्मूलन जनजागरूकता एवं हितलाभ वितरण कार्यक्रम के दौरान कही। इस अवसर पर जिलाधिकारी एस० राजलिंगम एवं मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम को प्रारम्भ करते हुए संस्कार संस्था की ओर से एश्वर्य द्वारा प्रस्तुत किया गया कि विकास खण्ड चिरईगाँव एवं हरहुआ के 15-15 ग्रामों को तीन चरणों में बाल श्रम मुक्त घोषित किये जाने हेतु फरवरी, 2024 से 'सपनों की उड़ान’ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश के श्रम, सेवायोजन एवं समन्वय विभाग मंत्री अनिल राजभर ने संबोधन में शासन की प्राथमिकताओं को रेखांकित करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा 5 वर्षों के भीतर प्रदेश को बाल श्रम मुक्त कराए जाने के क्रम में जनपद वाराणसी को शीर्ष प्राथमिकता प्रदान करते हुए बाल श्रम एवं भिक्षावृत्ति उन्मूलन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बाल श्रम के मूल कारणों को चिन्हांकित करते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को बाल श्रमिकों के उत्थान से जोड़कर बाल श्रम मुक्त काशी पर बल दिया और बताया गया कि इस कार्य के लिए चलायी जा रही योजनाओं में व्यय हेतु धनराशि की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी।
विकसित भारत के लिए बालश्रम और भिक्षावृत्ति को दूर करना होगा
मंत्री अनिल राजभर ने यह भी कहा कि विकसित भारत की संकल्पना तब तक साकार नहीं हो सकती जब तक बालश्रम एवं भिक्षावृत्ति जैसी सामाजिक बुराईयां समाप्त नहीं हो जाती। इसके लिए उन्होंने समाज के हर व्यक्ति का आह्वान करते हुए कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति को कहीं भी बाल श्रमिक कार्यरत मिलता है, तो जिला प्रशासन अथवा श्रम विभाग के अधिकारियों को अवगत कराकर बाल श्रम उन्मूलन की दिशा में सहयोग प्रदान कर सकता है। मंत्री द्वारा निर्माण श्रमिकों के अधिकाधिक पंजीयन कराये जाने एवं उन्हें योजनाओं से लाभान्वित कराये जाने के निर्देश दिये गये तथा यह भी कहा गया कि तहसील दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में लाभार्थी श्रमिकों हेतु हितलाभ वितरण कार्यक्रम आयोजित कराये जाय।
इजराईल गए मजदूरों का सुधरेगा जीवन स्तर: अनिल राजभर
कार्यक्रम में मंत्री अनिल राजभर ने प्रदेश से 10000 से 12000 निर्माण मजदूरों को इजराइल में भेजे जाने की प्रस्तावित कार्य योजना का उल्लेख करते हुए बताया कि यदि निर्माण श्रमिक दिये जा रहे लाभकारी पैकेज पर 2 से 3 वर्ष भी इजराइल में काम कर लेता है, तो उसका जीवन स्तर अपने आप उच्चीकृत हो जाएगा।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी एस० राजलिंगम ने अपने सम्बोधन में कहा कि बाल श्रम उन्मूलन हेतु श्रम विभाग के माध्यम से एवं यूनिसेफ द्वारा जनजागरूकता अभियान आयोजित करने की यह अनोखी पहल प्रारम्भ की गई है। स्वयंसेवी संस्थाओं सिविल सोसाइटी आदि की ओर से व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम चलाये जाने का आह्वान किया।
वाराणसी में 2000 बच्चों को बाल श्रम व भिक्षावृत्ति से मुक्त कराया: सीडीओ
मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने कहा कि बाल श्रम एवं भिक्षावृत्ति समाप्त करना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शीर्ष प्राथमिकता में शामिल है। कहा कि वाराणसी जनपद को भिक्षावृत्ति एवं बाल श्रम मुक्त कराने हेतु चलाई जा रही योजनाओं से 2000 बच्चों को लाभान्वित कराया गया और उन्हें भिक्षावृत्ति एवं बाल श्रम के अभिशाप से मुक्त कराकर समाज की मुख्य धारा में जोड़ा गया है। साथ ही उन्होंने ऐसे बच्चों को श्रम विभाग की व अन्य विभागों की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़े जाने का निर्देश दिया।
मुख्य अतिथि ने लाभार्थियों को वितरित किया प्रमाण पत्र
कार्यक्रम में मंत्री अनिल राजभर ने बाल श्रमिक विद्या योजना के पात्र 86 बच्चों को सहायता धनराशि का प्रमाण-पत्र वितरित, उ० प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना के 201 लाभार्थियों को रू० 78,46,000/-, कन्या विवाह सहायता योजना के 115 लाभार्थियों को रू0 63,25,000/-, सन्त रविदास शिक्षा प्रोत्साहन योजना के 45 लाभार्थियों को 1,44,100 /- तथा मृत्यु एवं दिव्यांगता सहायता योजना के 03 लाभार्थियों को 6,50,000/- के हितलाभ धनराशि का प्रमाण-पत्र वितरित किया।
कार्यक्रम के समापन में सहायक श्रमायुक्त घनश्याम सिंह द्वारा विभाग की योजनाओं से अधिक से अधिक श्रमिकों को लाभान्वित किये जाने की प्रगति से अवगत कराते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में समाजकार्य विभाग के विभागाध्यक्ष, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, बाल संरक्षण अधिकारी ए० एच० टी० यू० श्रम प्रवर्तन अधिकारीगण एवं अन्य स्टेकहोल्डर विभागों के साथ-साथ श्रमिकगण एवं बाल श्रमिक विद्या योजना के लाभार्थी एवं उनके अभिभावक, प्रतिनिधि, एन० जी० ओ० एवं पत्रकार बन्धु भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजीव कुमार सिंह, महासचिव डॉ० शम्भूनाथ सिंह रिसर्च फाउण्डेशन द्वारा किया गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।