भारत सरकार की टीम ने स्वास्थ्य उपकेंद्र में सुविधाओं को परखा, दिए सुझाव 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। भारत सरकार की एनक्वास टीम ने सोमवार को जन आरोग्य मंदिर (स्वास्थ्य उपकेंद्र) पियरी का निरीक्षण कर वहां की उपलब्ध सुविधाओं और अभिलेखों की जांच की। टीम में शामिल डॉ. अक्षत प्रसाद (दिल्ली) और डॉ. अनिरुद्ध तिवारी सुबह 10 बजे उपकेंद्र पहुंचे और अस्पताल में सुविधाओं का अवलोकन किया। इस दौरान चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टॉफ से जानकारी ली। वहीं सुझाव भी दिए। 

नले

डॉ. अक्षत प्रसाद ने वहां तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) रोमा प्रजापति से स्वास्थ्य उपकेंद्र में उपलब्ध सुविधाओं, रखरखाव और स्वच्छता के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने ओपीडी में लगे पोस्टर, वजन मशीन और मरीजों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का भी अवलोकन किया। डॉ. अनिरुद्ध तिवारी ने एएनएम नीरजा देवी से टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं की जांच, नवजात शिशुओं की देखभाल और कचरा प्रबंधन से जुड़ी जानकारियां प्राप्त कीं। निरीक्षण के दौरान पतेरवां में तैनात एएनएम भी टीकाकरण और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित जानकारी प्रदान कर रही थीं।

टीम ने उपकेंद्र पर मौजूद अभिलेखों की भी गहन जांच की, जिसमें ओपीडी रजिस्टर, दवा वितरण स्टॉक रजिस्टर, एएनसी रजिस्टर, एचबीएनसी रजिस्टर और परिवार नियोजन संबंधी दस्तावेजों समेत कुल 27 प्रकार के अभिलेख शामिल थे। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) के प्रभारी डॉ. मनोज कुमार वर्मा, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ. मानसी गुप्ता, बीपीएम सरिता, बीसीबीएम अशोक कुमार, आशा कार्यकर्ता समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे। पूरी प्रक्रिया के दौरान उपकेंद्र की व्यवस्थाओं को परखा गया और जरूरी सुधारों को लेकर सुझाव दिए गए।

Share this story