वाराणसी : पुलिस महिला व पुरुष वार्षिक फुटबाल प्रतियोगिता में गोरखपुर और प्रयागराज जोन ने मारी बाजी, आईजी ने पदक देकर किया सम्मानित
वाराणसी। 34वीं वाहिनी पीएसी, भुल्लनपुर वाराणसी में 18 अगस्त से शुरू 72वीं उत्तर प्रदेश पुलिस (महिला/पुरुष) वार्षिक फुटबॉल प्रतियोगिता-2024 का समापन शुक्रवार को हुआ। प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में प्रयागराज और महिला वर्ग में गोरखपुर जोन की टीम ने बाजी मारी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक डा. राजीव नारायण मिश्रा ने विजेता टीम को पदक देकर सम्मानित किया।
पांच दिवसीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश पुलिस की विभिन्न 13 जोन के लगभग 453 खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। फाइनल मुकाबला पुरुष वर्ग में प्रयागराज जोन एवं वाराणसी जोन के बीच खेला गया। इसमें प्रयागराज जोन विजेता व वाराणसी जोन उपविजेता रही, जबकि महिला संवर्ग फाइनल मुकाबला गोरखपुर जोन एवं लखनऊ जोन के बीच खेला गया जिसमें गोरखपुर जोन विजेता व लखनऊ जोन उपविजेता रही। समारोह के प्रारंभ में मुख्य अतिथि ने समस्त जोन के 'जोनल टीम मैनेजर्स' से परिचय प्राप्त किया गया। 'नीट आफ मार्शल' द्वारा समस्त टीमों के साथ मुख्य अतिथि का अभिवादन किया गया। समारोह के दौरान सेनानायक पंकज कुमार पांडेय ने प्रतिभागियों के खेल भावनाओं की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम के अंत में आईजी और सेनानायक पंकज कुमार पांडेय ने विजेता खिलाड़ियों व विजयी टीमों को शील्ड, 'ट्रॉफी’ एवं अन्य पुरस्कार प्रदान किया। समापन समारोह के दौरान नरेश सिंह यादव सहायक सेनानायक, अजय प्रताप सिंह, शिविरपाल, ब्रजेश राय दलनायक, बदन यादव दलनायक, गोपालजी दूबे, सूबेदार मेजर, अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।