बनारस रेल इंजन कारखाना में जीएम सोमेश कुमार ने किया ऊर्जा संरक्षण सप्ताह का शुभारंभ

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में 08 से 14 दिसंबर 2025 तक ऊर्जा संरक्षण सप्ताह 2025 का आयोजन किया जा रहा है। महाप्रबंधक सोमेश कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस विशेष सप्ताह का उद्देश्य अधिकारियों, कर्मचारियों और आम नागरिकों को ऊर्जा के महत्व के प्रति जागरूक कर ऊर्जा संरक्षण के लिए प्रेरित करना है।

ं

ऊर्जा संरक्षण जागरूकता रैली से किया अभियान का शुभारंभ

ऊर्जा संरक्षण सप्ताह की शुरुआत 08 दिसंबर को ऊर्जा संरक्षण जागरूकता रैली के साथ हुई। इस रैली को बरेका प्रशासन भवन से महाप्रबंधक सोमेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली बरेका परिसर के प्रमुख स्थलों, बरेका प्रेक्षागृह, कुंदन, केंद्रीय चिकित्सालय से होती हुई बरेका स्काडा स्टेशन पर जाकर समाप्त हुई।

इस अवसर पर महाप्रबंधक द्वारा ऊर्जा संरक्षण नियमों से युक्त लीफलेट का विमोचन भी किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा—

“आज के समय में बिना ऊर्जा के किसी भी कार्य या इच्छा की पूर्ति संभव नहीं। ऊर्जा के संसाधन सीमित हैं, इसलिए हमें अपने और आने वाली पीढ़ियों के भविष्य के लिए ऊर्जा बचाना आवश्यक है। ऊर्जा संरक्षण सप्ताह कम से कम ऊर्जा उपयोग करने और संरक्षण के प्रति प्रेरित करता है।”

ं

रैली में व्यापक सहभागिता

रैली में बरेका के कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए, जिनमें प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर एस.के. श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर विवेक शील, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी लालजी चौधरी, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक आलोक अग्रवाल, प्रधान वित्त सलाहकार मुक्तेश मित्तल और प्रमुख मुख्य इंजीनियर शैलेन्द्र कुमार सिंह प्रमुख थे।

इसके अलावा रेलवे सुरक्षा बल, सिविल डिफेंस, बरेका इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राएं, प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षु तथा बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रतिभागियों ने ऊर्जा संरक्षण के स्लोगन वाली तख्तियां लेकर नारे लगाए और लोगों को ऊर्जा बचत के प्रति जागरूक किया।

सप्ताह के दौरान अनेक कार्यक्रम होंगे आयोजित

ऊर्जा संरक्षण सप्ताह में बरेका द्वारा कई गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी, जिनमें शामिल हैं—

  • पोस्टर व बैनर जागरूकता अभियान

  • क्वीज प्रतियोगिता

  • नुक्कड़-नाटक

  • ऊर्जा संरक्षण पर जागरूकता व्याख्यान

इन कार्यक्रमों का उद्देश्य जनता व कर्मचारियों में ऊर्जा संरक्षण को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने की प्रेरणा देना है।

ं

ऊर्जा संरक्षण में बरेका की उपलब्धियाँ

ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए बरेका ने उल्लेखनीय कदम उठाए हैं—

  • बरेका परिसर में 3.87 मेगावाट क्षमता के ग्रिड से जुड़े सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित।

  • वित्तीय वर्ष 2024-25 में 4226102 यूनिट हरित सौर ऊर्जा का उत्पादन, जिससे 3169.58 टन कार्बन उत्सर्जन में कमी

  • कुल ऊर्जा खपत में 20.80% हिस्सेदारी सौर ऊर्जा की

  • बरेका के बाल निकेतन स्कूल भवन को ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (BEE), नई दिल्ली द्वारा शून्य प्लस प्रमाणपत्र

  • वित्तीय वर्ष 2024-25 में कार्यशाला क्षेत्र में ऊर्जा संरक्षण हेतु उत्कृष्ट कार्य के लिए UPNEDA द्वारा प्रथम पुरस्कार (पहले भी 2022-23 में मिला)।

  • डीजी सेट की डीजल खपत में पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 23.16% की कमी

Share this story