खेलो इंडिया–जीतो इंडिया के तहत बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य ने किया उद्घाटन

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। खेलो इंडिया–जीतो इंडिया अभियान के अंतर्गत  गजाधरपुर केवलपुर में रविवार को न्यू स्टार स्पोर्टिंग क्लब की ओर से एक दिवसीय फ्री शील्ड बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य ने फीता काटकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के खेल प्रेमी और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

अतिथियों ने बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह
उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में अमित सिंह बंटी, भीम सिंह मौर्य, अमित पटेल और शशी पटेल उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने बालिका खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम है, बल्कि आत्मविश्वास और अनुशासन भी सिखाता है।

a

36 टीमों की खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
आयोजक एवं व्यवस्थापक किशन राज पाल (पूर्व प्रधान) और पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम उर्फ जग्गू पाल ने बताया कि इस बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, झारखंड, इलाहाबाद, भदोही सहित कई जिलों से कुल 36 टीमों की महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया। खिलाड़ियों ने पूरे जोश और खेल भावना के साथ मुकाबले खेले, जिससे दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला।

विजेता टीमों को नकद पुरस्कार और सम्मान
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को ₹10,000, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को ₹7,000 तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को ₹1,500 की नकद राशि के साथ शील्ड और मेडल देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण के दौरान खिलाड़ियों के चेहरों पर खुशी और आत्मविश्वास साफ झलक रहा था।

a

आयोजकों ने अतिथियों का किया सम्मान
कार्यक्रम के दौरान आयोजक किशन राज पाल और प्रेम उर्फ जग्गू पाल ने सभी अतिथियों का अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह की प्रतियोगिताएं बालिकाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने में अहम भूमिका निभाती हैं।

कई गणमान्य लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर ग्राम प्रधान मंगरु यादव, अच्छे लाल सोनकर, संदीप गुप्ता, गणेश यादव, वीरेंद्र पाल, डॉक्टर गुड्डू, रोशन सोनकर, इरफान, राजकुमार प्रजापति, बचाऊ पटेल, सुरेंद्र राजभर सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

a

ग्रामीण अंचल में आयोजित यह बालिका कबड्डी प्रतियोगिता न केवल खेल प्रतिभाओं को मंच देने का माध्यम बनी, बल्कि बेटियों को आगे बढ़ाने और खेल संस्कृति को मजबूत करने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल भी साबित हुई।

Share this story