युवती का होने वाले पति की बजाय उसके छोटे भाई से लगा दिल, शादी से इनकार करने पर पहुंची थाने, घंटों चली पंचायत
वाराणसी। राजातालाब थाना के एक गांव निवासिनी युवती का दिल होने वाले पति की बजाय उसके भाई पर आ गया। युवक ने फोन पर युवती के साथ शादी करने के लिए रजामंदी भी दे दी। कुछ दिन बाद अचानक शादी से इनकार कर दिया। इस पर युवती मिर्जामुराद थाने पहुंच गई। दोनों पक्षों लोग भी थाने पहुंचे और घंटों पंचायत चली, लेकिन कोई हल नहीं निकला। दोनों पक्षों ने 15 दिन का समय लिया है।
राजातालाब थानांतर्गत एक गांव निवासिनी युवती के पिता ने उसकी शादी की बात मिर्जामुराद के रूपापुर गांव निवासी एक युवक के साथ तय कर दी। इंगेजमेंट का रस्म भी हो चुकी है। शादी का रिश्ता तय होने के बाद युवक काम करने बेंगलुरू चला गया। इस दौरान युवक के छोटे भाई का होने वाली भाभी से फोन पर बात होती रही।
बातचीत का सिलसिला प्यार तक पहुंच गया। इसी बीच युवती के होने वाले पति ने शादी इनकार कर दिया। इसके बाद युवक के छोटे भाई ने फोन पर युवती को शादी का आफर दे दिया। इस पर युवती भी रजामंद हो गई। अचानक छोटे भाई ने शादी से इनकार कर दिया। इस पर युवती थाने पहुंच गई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।