पुलिस सुरक्षा में किशोरी का शव पोस्टमार्टम के बाद सुपुर्द-ए खाक, जीजा ने ही किया था दुष्कर्म

thana lohata
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र के महमूदपुर कब्रिस्तान में किशोरी का शव को पुलिस ने शुक्रवार की शाम को पोस्टमार्टम कराकर सुपुर्दे खाक करा दिया। सुपुर्देखाक मृतका किशोरी की मामा इकबाल के साथ पुलिस की मौजूदगी में कराया गया। 

जानकारी के मुताबिक, किशोरी अपने कथित जीजा के बहकावे में आकर 29 फरवरी को घर से चली गई थी और 2 मार्च को लोहता आई। इसी बीच वह रेलवे स्टेशन के पास अचेत अवस्था में मिली। जहां परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था।  इसी दौरान 4 मार्च को उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी। 

रिश्तेदारों के सहयोग से लोगों ने किशोरी के शव को पुलिस को सूचना दिए बगैर सुपुर्देखाक कर दिया था। जिसमें मृतक किशोरी की मां ने 5 मार्च को दूर के रिश्तेदारी में दामाद लगने वाले सोनू अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें पुलिस ने शव को कब्र से खोदकर बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। शुक्रवार को पुनः पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के मौजूदगी में शव को सुपुर्देखाक करा दिया।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story