विद्यालय से घर जाते समय ऑटो की टक्कर से छात्रा गंभीर रूप से घायल, ऑटो छोड़ ड्राईवर फरार
जानकारी के अनुसार, जख्खिनी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में पढ़ने वाली छात्रा खुशी यादव छुट्टी होने के बाद विद्यालय से अपने घर मरुई जा रही थी उसी दौरान ब्यासपुर के पास मोड पर तेज रफ्तार से आ रही ऑटो टक्कर मार दिया जिससे उक्त छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जख्खिनी में भर्ती कराया। घटनास्थल पर ऑटो छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ऑटो को अपने कब्जे में लिया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।