ज्ञानवापी के तलगृह में अब गूंजेंगे घंटे-घड़ियाल, काशी के दो भक्तों ने किया दान

vyasji tahkhana
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। ज्ञानवापी के व्यासजी तहखाने में कोर्ट के आदेश पर पूजा-पाठ शुरू होने के बाद इसे ज्ञानवापी तलगृह नाम दिया गया है। पूजा पाठ शुरू होने के बाद से यहां लाखों भक्त झांकी दर्शन कर चुके हैं। 

vyasji tahkhana

अब इस तलगृह में घंटे की भी आवाज़ गूंजेगी। इसके लिए काशी के दो श्रद्धालुओं ने 11 किलो का घण्टा, आरती स्टैंड, घंटी व घड़ियाल दान किया गया है। भक्तों ने इसके लिए अपर जिला मजिस्ट्रेट को प्रार्थना देकर दान करने की अनुमति मांगी, जिसे मजिस्ट्रेट ने स्वीकार कर लिया है।

vyasji tahkhana 

बताया जा रहा है कि यह घंटा, आरती व स्टैंड विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट को सौंपा जाएगा। जिसके बाद यहां आने वाले भक्तों को घंटे की भी आवाज़ पांचों पहर की आरती के दौरान सुनाई देगी। बता दें कि जिला जज के आदेश पर 31 जनवरी की रात तलगृह में पूजा-पाठ शुरू है। 

vyasji tahkhana
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story