जलकल विभाग से पंजीकृत संस्था से साफ कराएं सेप्टिक टैंक, कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर पर करें फोन
वाराणसी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने मंगलवार को जलकल के अधिकारियों एवं चयनित संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इसमें लोगों के सेप्टिक टैंक की सफाई समेत अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। नगर आयुक्त ने जलकल से पंजीकृत संस्था से ही सेप्टिक टैंक की सफाई कराने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि निर्धारित दर पर ही सेप्टिक टैंक की सफाई करायी जाएगी। इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। नगर आयुक्त ने बताया कि भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार भवन स्वामी की ओर से प्रत्येक तीन वर्षो में सेप्टिक टैंक की सफाई कराई जानी आवश्यक है। इससे भवन में सीलन, प्रदूषण इत्यादि से बचा जा सकता है।
शासन से सेप्टिक टैंक साफ कराने के लिए 2500 रुपये निर्धारित किया गया है। किसी भी नागरिक या भवन स्वामी के द्वारा सेप्टिक टैंक की सफाई हेतु इस कार्य हेतु विभिन्न वाहनों को भी क्षेत्रवार निर्धारित किया गया है। सेप्टिक टैंक की सफाई हेतु कोई भी नागरिक जलकल के मोबाइल नंबर 835000976 पर सम्पर्क कर सकता है।
फीकल स्लज के निस्तारण हेतु रमना में 50 केएलडी का को ट्रीटमेंट प्लांट तैयार किया गया है, जहां सेप्टिक टैंक से निकलने वाले स्लज का निस्तारण किया जाएगा। बैठक में महाप्रबन्धक जलकल विजय नारायण मौर्य, सचिव जलकल ओपी सिंह, अधिशासी अभियन्ता रामअवतार, सहायक अभियन्ता अनार सिंह समेत संबंधित अधिकारी और फर्म के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।