महाकुंभ के लिए चलने वाली ट्रेनों में बढ़ेंगे जनरल कोच, तैयारी में जुटा प्रशासन 

train
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रेलवे प्रशासन प्रयागराज महाकुंभ की तैयारी में जुटा हुआ है। श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। महाकुंभ जाने के लिए श्रद्धालुओं को 95 फीसदी ट्रेनें बनारस स्टेशन से मिलेंगी। अधिकतर स्पेशल ट्रेनें बनारस स्टेशन से रामबाग तक चलेंगी। महाकुंभ के लिए चलने वाली सभी जोन 23 स्पेशल ट्रेनों में 107 जनरल कोच बढ़ाए जाएंगे। 

महाकुंभ के दौरान काशी और अयोध्या में भी भीड़ रहेगी। ऐसे में कैंट स्टेशन से अयोध्या के लिए भी स्पेशल ट्रेनें संचालित होंगी। महाकुंभ में भीड़ को देखते हुए झूसी और रामबाग में स्पेशल ट्रेनों को रोका जाएगा। मऊ और आजमगढ़ से भी कुछ ट्रेनें जाएंगी। कैंट स्टेशन पर होल्ड एरिया बनाया जाएगा। 

रेलवे की ओर से भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खास इंतजाम किए जाएंगे। कैंट के प्लेटफार्म नंबर पांच पर नया रेलवे ट्रैक बिछाने का काम भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। दिवाली से पहले ब्लाक खत्म कर इसे शुरू किए जाने की उम्मीद है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story