रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर गायत्री साधकों ने मनाया दीपोत्सव, नमो घाट पर जलाए दीये

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रभु श्रीराम जब 14 वर्षों के वनवास के बाद वापस लौटे तो अयोध्यावासियों ने दीपोत्सव मनाकर उनका स्वागत किया। उसी तरह रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर काशी में दीपोत्सव मनाकर प्रभु के आगमन का जश्न मनाया गया। गायत्री परिवार के साधकों ने भी दीपोत्सव मनाया। साधकों ने नमो घाट फेज एक एवं दो संग नवीन घाट,राज घाट एवं हठीले हनुमानजी संग मंदिर परिसर में अवस्थित देव विग्रहों के परिसर में दीप यज्ञ के माध्यम से दीपोत्सव मनाया।

vns

नमो घाट पर पुष्पा रानी एवं स्वेता मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दीप प्रज्ज्वलित कराया। गायत्री साधकों ने जिला समन्वयक पंडित गंगाधर उपाध्याय के संयोजन में श्रीराम पदयात्रा नमो घाट से पंचाग्नि अखाड़ा घाट तक निकाला। राजघाट पर पंडित गंगाधर उपाध्याय, नवीन घाट पर धनंजय ओझा, नमो घाट पर रमन कुमार श्रीवास्तव एवं फेज दो पर प्रदीप पाल के संयोजन में दीप प्रज्वलित किया गया। नमो घाट पर दीप प्रज्ज्वलन में स्मार्ट सिटी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सक्रिय सहयोग रहा।

vns

कार्यक्रम में भूपेंद्र पाठक, ओम कुमार, हरिशंकर मौर्या, विपुल जी, अरुण कुमार, कय्यूम, आदर्श राय,सत्येंद्र कुमार त्रिपाठी, प्रदीप पाल,योगेश श्रीवास्तव, श्रीमती पुष्पा रानी, स्वेता मिश्रा, गुड़िया सिंह, बरखा, अनामिका, डिम्पल, गुड्डू मौर्या, कुमारी शाम्भवी एवं मीडिया प्रभारी का सक्रिय योगदान रहा।

vns

vns

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story