ट्रक ड्राइवरों के हड़ताल से गैस एजेंसियों पर बढ़ी गैस की किल्लत

gas cylinder
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। ट्रक चालकों के हड़ताल का असर गैस एजेंसियों पर साफ दिखने लगा है। गैस आपूर्ति ठप होने से उपभोक्ताओं की मांग के बाद भी उनको गैस सिलेंडर उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। गैस आपूर्ति कब सुधरेगी? इसके बारे में एजेंसी चालक भी बताने में असमर्थता जता रहे हैं।

चिरईगांव स्थित एचपी गैस वितरक संदीप गैस एजेंसी के मालिक संदीप मौर्य ने बताया कि अचानक ट्रक ऑपरेटरों द्वारा की गई हड़ताल से गैस सिलेंडरों की आपूर्ति लड़खड़ा गई है। बताया जा रहा है किगैस के दाम में उतार-चढ़ाव को लेकर स्टॉक कभी भी एडवांस में मंगाकर नहीं रकः जाता है। बताया कि वर्तमान में 350 से अधिक उपभोक्ताओं ने गैस की बुकिंग कराई है। लेकिन आपूर्ति नहीं होने से वितरित नहीं हो पा रही है। 

इसी प्रकार इंडेन के देवा श्री गैस एजेंसी वितरक के कर्मचारी विनय सिंह ने बताया कि 300 उपभोक्ताओं ने गैस की बुकिंग कराई है। लेकिन आपूर्ति नहीं आने से उपभोक्ताओं को गैस उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। लगभग यही स्थिति भारत गैस के वितरक सुमन गैस पर भी उपभोक्ताओं को गैस बुकिंग के उपरांत भी गैस सिलेंडर उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। वितरकों का कहना है कि आवश्यक सेवाओं में आने वाली गैस की उपलब्धता कराने हेतु प्रशासनिक पहल जरूरी है। गैस की किल्लत से उपभोक्ताओं को दो वक्त का भोजन बनाना मुश्किल हो गया है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story