वाराणसी में खुदाई के दौरान फटी गैस पाइपलाइन, गैस की गंध से अफरातफरी, घरों से बाहर निकले लोग

0
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कंदवा क्षेत्र के आनंद नगर विस्तार में नगर निगम की सीवर खुदाई के दौरान गेल की गैस पाइपलाइन फट गई। इससे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। खतरे की आशांका के चलते पूरे मोहल्ले के लोग रोड पर निकल आए। लोगों ने इसकी सूचना गेल के हेल्पलाइन नम्बर पर दी। 

खुदाई के दौरान कटा पाइप
जानकारी के अनुसार रविवार को नगर निगम द्वारा सीवर के लिए पाइपलाइन डालने के लिए जेसीबी से खुदाई का कार्य चल रहा था। खुदाई करने वाले ने ऊपर पेयजल की पाइप को बचाने का प्रयास किया तो गैस की पाइप लाइन कट गई। पूरे कॉलोनी में गैस की गंध से लोग अनहोनी की आशंका में घरों से बाहर निकल गए।

स्थानीय लोगों ने निगम के लापरवाही पर उठाया सवाल
स्थानीय निवासी राकेश सिंह ने बताया कि सूचना के लगभग आधे घंटे बाद गेल के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाइप की मरम्मत कर गैस की सप्लाई चालू कराया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं नगर निगम के लापरवाही को लेकर लोगों ने इसकी शिकायत नगर आयुक्त से भी की हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story