‘गांव चलो अभियान में विकसित भारत के लिए गांव के विकास पर होगी चर्चा’ गांव चलो अभियान का शुभारंभ
इसी बीच वाराणसी में भी शीर्ष नेतृत्व के आदेश पर जिला व महानगर में यह अभियान 9, 10 व 11 फरवरी को चलाया जाएगा। जिस लेकर जिले व महानगर के सभी मंडलों में रविवार को कार्यशालाएं सम्पन्न हुई। इसी क्रम में उत्तरी विधान सभा क्षेत्र के धुपचण्डी मंडल की सम्पन्न हुई कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने गांव चलो अभियान के तहत 24 घण्टे प्रवास के दौरान करणीय कार्यो पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मानना है कि भारत विकसित गांवों के साथ ही विकसित हो सकता है। यही कारण है कि केन्द्र सरकार की प्रत्येक योजना गांव, गरीब, किसान के कल्याण के लिए समर्पित है।
क्षेत्रीय अध्यक्ष ने बताया कि गांव चलो अभियान के तहत गांवों में जनता से 24 घंटे प्रवास के माध्यम से सम्पर्क करना है। कहा कि गांव चलो अभियान बूथ स्तर पर लोगों से सीधे जुड़ने का माध्यम बनेगा और केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार की योजनाओं के साथ आत्मनिर्भर भारत, विश्व का नेतृत्व करने वाले भारत, चन्द्रमा तथा सूर्य को मापने वाला भारत, सांस्कृतिक, आर्थिक, सामरिक सार्मथ्यवान भारत के साथ जनसंवाद का माध्यम बनेगा
दिलीप पटेल ने कहा कि गांव प्रवास के दौरान स्वच्छता अभियान, शहीदों के परिजनों का सम्मान, खिलाड़ियों, अधिवक्ताओं, शिक्षकों सहित विभिन्न कार्य क्षेत्रों से जुड़े लोगों से सम्पर्क करना है। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत नमो एप पर विकसित भारत एम्बेसडर बनाने का भी काम करना है। भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का पत्रक लेकर हर घर की चौखट तक पहुंचना है।
कार्यशाला में मधुप सिंह,कमलेश सोनकर,पूजा दीक्षित,मुन्नू राजभर सहित मंडल के समस्त पदाधिकारी, सभी शक्ति केंद्र संयोजक, बूथ अध्यक्ष, बूथ प्रवासी व मोर्चो के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।