गिरोह बनाकर विभिन्न वारदातों को देते थे अंजाम, मिर्जामुराद में 4 पर लगा गैंगस्टर
Dec 7, 2024, 18:56 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना पुलिस ने शनिवार को क्षेत्र के रखौना गांव निवासी सौरभ पटेल और उसके तीन साथियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। आरोपियों में सुल्तानपुर जिले के रामपुर गांव निवासी दीपक हरिजन, गोसाईगंज गांव निवासी अमित प्रकाश सिंह, और मिर्जापुर जिले के कछवा थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव निवासी उधम सिंह शामिल हैं।
गिरोह बनाकर अपराध करने का आरोप
थाना प्रभारी सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि सौरभ पटेल और अन्य अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास और उनकी सक्रियता को देखते हुए उत्तर प्रदेश गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम, 1986 की धारा 3(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है। चारों अभियुक्तों पर गिरोह बनाकर अपराध करने और चोरी सहित अन्य गंभीर अपराधों में शामिल होने के आरोप हैं।
अपराधों का लंबा रिकॉर्ड
इन अभियुक्तों के खिलाफ जनपद के कई थानों में विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि ये सभी अभ्यस्त अपराधी हैं और संगठित होकर अपराध करते हैं।

