बंधक बनाकर व्यापारी से लूटे 4 लाख नगद, आठ के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई 

lanka thana
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। लंका थाने की पुलिस ने 8 शातिर अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई किया। प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकांत मिश्रा की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया। 

जिसमें रामानंद उपाध्याय कर्जी चैनपुर भभुआ बिहार, वीरेंद्र यादव बड़ी बाजार मोहनिया भभुआ बिहार, इरशाद शाहीसराय पुसौली कुदरा बिहार, मोहम्मद मुमताज अली ककराबाद परसौली खुदरा बिहार, रियाजु दर्जी खुदरा बिहार, पिंटू यादव मोहनिया भभुआ बिहार, ज्योति पटेल उर्फ योगानंद और किशन यादव डोमरी थाना रामनगर वाराणसी के रहने वाले हैं।

प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि अपनी जमीन 40 लाख रुपए में बेचने वाले आदमी को जमीन खरीदने के बहाने बुलाकर सामने घाट इलाके में बंधक बना लिया था। उसकी जमकर पिटाई किया। उसको 376 में फसाने की धमकी देने लगे और उससे जबरन 4 लाख रुपए नगद और 10 लाख रुपए का चेक ले लिया था। इसमें छह आरोपी मौजूदा समय मेंजिला कारागार में निरुद्ध चल रहे हैं। दो आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story