मिर्जामुराद में तीन शातिर चोरों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई, पहले भी कई चोरियों में जा चुके हैं जेल
इन सभी के खिलाफ मिर्जामुराद व राजातालाब थाना में चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं। ये पहले कई चोरियों के मामले में जेल जा चुके हैं। थाना प्रभारी अजय राज वर्मा ने बताया कि इन तीनों अपराधियों पर पहले से ही कई मामलों में कानूनी शिकंजा कसने की तैयारी चल रही थी। ये सभी अपराधी लंबे समय से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे और क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ था।
पुलिस की लगातार निगरानी और गुप्त सूचना के आधार पर इन तीनों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत होने वाली इस कार्यवाई से इनके आपराधिक गिरोह को तोड़ने की कोशिश की जा रही है। पुलिस के अनुसार इन तीनों ने मिलकर मिर्जामुराद और राजातालाब के इलाकों में कई चोरियों को अंजाम दिया था। इन सभी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है ।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।