गंगज्योत मैराथन का काशी में हुआ भव्य स्वागत, गंगोत्री से पटना तक जगा रही स्वच्छता की अलख

gangjyot mairathan
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। गंगोत्री से पटना तक गंगा निर्मलीकरण के लिए जागरूकता फैला रही ग्लोबल गंगज्योत मैराथन का स्वागत बुधवार को काशी के पौराणिक दशाश्वमेध घाट पर गंगोत्री सेवा समिति की गंगा आरती के पूर्व नमामि गंगे और क्रीड़ा कला भारती के ओर से किया गया। सनातनी गंगा फाऊंडेशन और आईडीपीटीएस के तत्वावधान में आयोजित मैराथन की अगुवाई कैप्टन प्रवीण कुमार ने किया। 

gangjyot mairathan

गंगज्योत मैराथन के काशी पहुंचने पर भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन (संपर्क) ब्रह्मानंद पेशवानी के मुख्यातिथय में क्रीड़ा कला भारती की अध्यक्ष सोनी चौरसिया, उपाध्यक्ष राजेश डोगरा एवं नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने मैराथन में सम्मिलित 20 सदस्यों का अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह व रूद्राक्ष माला पहनाकर स्वागत किया। मैराथन में कैप्टन प्रवीण कुमार (सनातनी गंगा फाउंडेशन संस्थापक) बृजेन्द्र प्रसाद सिन्हा (आईडीपीटीएस संस्थापक) हरीश शेमवाल (गंगोत्री अध्यक्ष एवं सनातनी गंगा फाउंडेशन निदेशक) प्रियांशु पांडेय (समन्वयक) डॉ० सुनीता गोधरा (ब्रांड एंबेसडर ग्लोबल गैंगजोत मैराथन) बी० एस० तिवारी आशुतोष मिश्रा (मैराथन टीम समन्वयक) एवं बीस सदस्यीय मैराथन दल प्रमुख रूप से शामिल रहे। 

gangjyot mairathan

सनातनी गंगा फाउंडेशन ने वाराणसी में गंगा के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रहे गंगा सेवकों एवं रक्षकों का सम्मान भी किया। सम्मानित होने वालों में प्रमुख रूप से 10 वर्षों से काशी के गंगा तट पर गंगा सेवा कर रहे नमामि गंगे के राजेश शुक्ला, सैकड़ों लोगों की जान बचा चुके गोरखनाथ यादव, गंगा सेविका सारिका गुप्ता, गंगोत्री सेवा समिति के सचिव दिनेश शंकर दुबे रहे। गंगोत्री सेवा समिति के तत्वाधान में होने वाली गंगा आरती के पूर्व सभी को स्वच्छता का संकल्प दिलाया गया। आयोजन में भारत विकास परिषद शिवा के अध्यक्ष मोहन रौनियार विशिष्ट अतिथि थे। वक्ताओं ने कहा कि गंगा जन भागीदारी से संरक्षित की जा सकती है।

gangjyot mairathan
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story