बीएचयू में गंगा शोध केंद्र खोलने की मांग को लेकर पीएमओ का घेराव करने जा रहे गंगामित्रों को पुलिस ने रोका

BHU
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पीएमओ का घेराव करने जा रहे शिक्षामित्रों को शुक्रवार को पुलिस ने रोक दिया। गंगामित्र धर्मेन्द्र कुमार पटेल के नेतृत्व में करीब 100 गंगामित्र काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) की अनियमितताओं के चलते बंद महामना मालवीय गंगा शोध केंद्र को फिर से खोलने की मांग को लेकर पीएमओ का घेराव करने जा रहे थे। जिसके बाद उन्होंने एसीपी भेलूपुर को ज्ञापन सौंपा। 

BHU

गुरूधाम चौराहे पर बड़ी संख्या में गंगामित्रों ने धर्मेन्द्र कुमार पटेल के नेतृत्व में पीएमओ की ओर बढ़ने का प्रयास किया और नारे लगाए। जैसे ही गंगामित्रों की टोली चौराहा पार कर रही थी, वहां पहले से तैनात लगभग 200 पुलिसकर्मी और उनके अधिकारीगणों ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया। इसके बाद, गंगामित्रों ने वहीं पर नारेबाजी शुरू कर दी। प्रशासन की समझाइश के बाद, गंगामित्रों ने शांति से ज्ञापन सौंपा। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि उनकी मांग प्रधानमंत्री कार्यालय तक अवश्य पहुंचाई जाएगी। 

BHU

इस प्रदर्शन में गंगामित्र कोऑर्डिनेटर सी। शेखर, वैभव पाण्डेय, धर्मेंद्र राय, सुधांशु, बीनू पटेल, श्वेता, काजल, संघमित्रा, लकी रॉय, खुशबू, निकिता, राजकुमार, आंचल, कमलेश, अजीत, संदीप राजभर, रूपा पटेल, कुमारी शीनू, चंद्रेश, रविन्द्र, सूरज, विनोद सहित कई गंगामित्र मौजूद थे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story