वाराणसी में गंगा का जलस्तर स्थिर, हो रही निगरानी
वाराणसी। गंगा का जलस्तर इस समय स्थिर है। जलस्तर शुक्रवार की सुबह 66.38 मीटर रिकार्ड किया गया। जलस्तर कम होने के साथ ही तटवर्ती इलाके में राहत है। वहीं जिला प्रशासन सफाई व्यवस्था में जुटा हुआ है। जलस्तर की निगरानी की जा रही है।
केंद्रीय जल आयोग के अनुसार शुक्रवार की सुबह गंगा का जलस्तर 66.38 मीटर रिकार्ड किया गया। जलस्तर इस समय स्थिर है। इससे पहले जलस्तर में तेजी से कमी आई। उसके बाद स्थिर है। ऐसे में तटवर्ती इलाके में काफी राहत है।
पिछले दिनों गंगा के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हुई थी। वहीं वाराणसी के कई इलाके बाढ़ की चपेट में आ गए थे। वाराणसी में गंगा का चेतावनी बिंदु 70.262 मीटर और खतरे का बिंदु 71.262 मीटर है। एनडीआरएफ और जल पुलिस की टीम जलस्तर की निगरानी कर रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।