वाराणसी में दो दिन वृद्धि के बाद स्थिर हुआ गंगा का जलस्तर, राहत 

Ganga

वाराणसी। दो दिनों की वृद्धि के बाद गंगा का जलस्तर मंगलवार को स्थिर हो गया। इससे तटवर्ती इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली। गंगा के जलस्तर में वृद्धि से घाटों की सीढ़ियां डूब गई थीं। वहीं आरती का स्थल भी बदलना पड़ा। गंगा का जलस्तर फिलहाल स्थिर है। फिर भी एनडीआरएफ व जल पुलिस नजर बनाए हुए है। 

गंगा के जलस्तर में पिछले दो दिनों से वृद्धि हो रही थी। घाटों की सीढ़ियों पर पानी चढ़ गया। वहीं पानी में एक सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से इजाफा हो रहा था। इससे लोग सशंकित हो गए थे। हालांकि मंगलवार से जलस्तर स्थिर हो गया। दरअसल, पर्वतीय इलाकों में बारिश के चलते जलस्तर में वृद्धि हो रही है। 

मंगलवार की सुबह जलस्तर 64.57 मीटर रिकार्ड किया गया। वाराणसी में गंगा में चेतावनी बिंदु 70.262 मीटर और खतरे का बिंदु 71.262 मीटर है। ऐसे में जलस्तर खतरे के बिंदु से काफी नीचे है, फिर भी सावधानी जरूरी है। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story