वाराणसी में गंगा के जलस्तर में फिर वृद्धि, 58.87 मीटर पहुंचा जलस्तर
वाराणसी। गंगा के जलस्तर में एक बार फिर वृद्धि हो रही है। शनिवार को 10 मिलीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से जलस्तर बढ़ रहा था। जलस्तर 58.87 मीटर रिकार्ड किया गया। केंद्रीय जल आयोग की ओर से जलस्तर पर नजर रखी जा रही है।
वाराणसी में गंगा का जलस्तर में पिछले दिनों मामूली वृद्धि हुई थी। इसके बाद कई दिनों तक पानी स्थिर रहा। वहीं केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को जलस्तर में फिर से मामूली वृद्धि शुरू हो गई है। जलस्तर 10 मिमी प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ रहा है।
वाराणसी में गंगा में चेतावनी बिंदु 70.262 मीटर और खतरे का बिंदु 71.262 मीटर है। ऐसे में जलस्तर अभी चेतावनी बिंदु से लगभग 11 मीटर नीचे है। इसलिए घबराने जैसी कोई बात नहीं। फिर भी केंद्रीय जल आयोग के साथ ही एनडीआरएफ व जल पुलिस लगातार निगरानी कर रही है। ताकि किसी भी तरह की चुनौती का सामना किया जा सके।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।