वाराणसी में हर घंटे दो सेंटीमीटर घट रहा गंगा का जलस्तर, तटवर्ती इलाकों में राहत
वाराणसी। गंगा के जलस्तर में गिरावट लगातार जारी है। दो सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से जलस्तर घट रहा है। इससे तटवर्ती इलाके में लोग राहत महसूस कर रहे हैं। वैसे, प्रशासन जलस्तर पर नजर बनाए हुए है। वहीं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य जारी है।
केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार की सुबह वाराणसी में गंगा का जलस्तर 67.04 मीटर रिकार्ड किया गया। दो सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से जलस्तर में गिरावट आ रही है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से पानी उतर गया है, लेकिन सफाई समेत अन्य चुनौतियां अभी भी बरकरार हैं।
वाराणसी में गंगा का चेतावनी बिंदु 70.262 मीटर और खतरे का बिंदु 71.262 मीटर है। इस समय जलस्तर चेतावनी बिंदु से लगभग तीन मीटर नीचे है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।