वाराणसी में 1.5 सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से घट रहा गंगा का जलस्तर, अभी भी बाढ़ राहत शिविरों में 2300 लोग
वाराणसी। गंगा के जलस्तर में कमी का दौर गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। डेढ़ सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से जलस्तर घट रहा है। गुरुवार की शाम वाराणसी में गंगा का जलस्तर 70.28 मीटर रिकार्ड किया गया, जो चेतावनी बिंदु 70.26 मीटर से दो सेंटीमीटर ऊपर है। गंगा बाढ़ से अभी भी वाराणसी के कई मोहल्ले प्रभावित हैं। ऐसे में प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार 17 बाढ़ राहत शिविरों में 388 परिवारों के 2301 लोग शरण लिए हुए हैं।
अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में बाढ़ से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए कुल 46 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं, जिनमें से 17 शिविर वर्तमान में क्रियाशील हैं। इन शिविरों में 388 परिवार के 2301 लोग निवास कर रहे हैं। सभी शिविरों में ताजा गर्म भोजन, फल, दूध, पेयजल और अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। स्वास्थ्य विभाग ने राहत शिविरों में मेडिकल कैम्प स्थापित किए हैं, जहां अब तक 1353 पैकेट ORS और 9285 क्लोरिन टेबलेट का वितरण किया गया है। 655 लोगों का उपचार भी किया गया है। नगर निगम द्वारा नियमित फॉगिंग भी कराई जा रही है।
गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण वरुणा नदी में जल का उल्टा प्रवाह हो रहा है, जिससे बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हुई है। अब तक 7134 लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। जिला प्रशासन ने बचाव कार्य के लिए 23 नावे लगाई हैं, और NDRF की एक टीम एवं जल पुलिस राहत कार्य में लगी हुई है। इसके अलावा, 774 परिवारों को बाढ़ राहत सामग्री वितरित की गई है, जिसमें महिलाओं की स्वच्छता के लिए 410 डिग्निटी किट शामिल हैं। राहत शिविरों में 2376 फल और 2034 दूध पैकेट का वितरण भी किया गया है। पशुओं के लिए 802 कुंतल भूसा की व्यवस्था की गई है।
तहसील सदर के 9 वार्ड और 7 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं, और अधिकारी लगातार प्रभावित क्षेत्रों में निगरानी रख रहे हैं। बाढ़ कंट्रोल रूम 24 घंटे सक्रिय है, जिसका संपर्क नंबर 05422508550, 05422504170 और 9140037137 है। जिला प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में पूरी तरह से तत्पर है।
सक्रिय बाढ़ राहत शिविरों का विवरण
1-प्राथमिक विद्यालय सालारपुर
2-प्राथमिक विद्यालय सरैया
3-प्राथमिक विद्यालय ढेलवरिया
4-चित्रकूट कान्वेंट स्कूल नखीघाट
5-सिटी गर्ल्स स्कूल, बड़ी बाजार
6-दीप्ती कान्वेंट स्कूल, हुकुलगंज
7-नवोदय पब्लिक स्कूल, दानियालपुर
8-रामजानकी मंदिर, ढेलवरिया
9-तुलसी निकेतन, हुकुलगंज
10-नवयुग विद्या मंदिर, ढेलवरिया
11-प्राथमिक विद्यालय रामपुर ढाब
12-जे पी मेहता इंटर कॉलेज
13-सुभाष इंटर कॉलेज, कोनिया
14-सरस्वती इंटर कॉलेज, हुकुलगंज
15-प्राथमिक विद्यालय, डोमरी
16-यूनाइटेड पब्लिक स्कूल, सरैया
17-मदरसा बतलोहिया, सरैया
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।