गंगा हैं न कि कूड़ेदान : घाटों पर चला सफाई अभियान, निकाला कचरा
वाराणसी। “गंगा मां हैं, न कि कूड़ेदान”, इस संदेश के साथ मंगलवार को नमामि गंगे गंगा विचार मंच महानगर की ओर से गायघाट से लालघाट तक स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व मंच के जिला संयोजक शिवम अग्रहरि ने किया। इस दौरान संस्था के सदस्यों ने नगर निगम कर्मचारियों के साथ मिलकर घाटों की सफाई की और गंगा में पड़ी अनुपयोगी वस्तुओं को बाहर निकाला।
अभियान के दौरान गंगा में सड़ रही एक टूटी हुई नाव के अवशेषों को श्रमदान करके बाहर निकाला गया। साथ ही घाट किनारे और जल में फैली अनावश्यक वस्तुएं जैसे टीन, कनेस्टर, प्लास्टिक की बोतलें, लाइफ जैकेट, पॉलीथिन, और गट्ठरबंद कचरे को हटाकर निस्तारण के लिए भेजा गया।
नाविकों और स्नान करने आए श्रद्धालुओं से अपील की गई कि वे गंगा में साबुन और शैंपू का उपयोग न करें और न ही कोई कचरा जल में फेंकें। संयोजक शिवम अग्रहरि ने कहा कि यदि निष्प्रयोज्य वस्तुएं किनारों पर पड़ी रहेंगी, तो बाढ़ आने पर ये गंगा में बहकर प्रदूषण फैलाएंगी। इसलिए इन्हें समय रहते हटाना आवश्यक है। इस अभियान में जय विश्वकर्मा, चंद्रभूषण, राघवेंद्र, गौतम, सोना विश्वकर्मा, प्रवीण यादव, कल्लू, संतोष, मंतारा और राजेंद्र सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए।

