श्री राम तारक आंध्र आश्रम में गणेश नवरात्र महोत्सव का भव्य समापन, निकाली गई शोभायात्रा
वाराणसी। भेलूपुर स्थित मानसरोवर स्थित श्री राम तारक आंध्र आश्रम में 9 दिनों से चल रहे श्री गणेश नवरात्र महोत्सव का समापन सोमवार सुबह गणेश पूजा और कलश विसर्जन के साथ हुआ। इसके बाद श्रद्धालुओं ने मानसरोवर घाट पर कलश लेकर पारंपरिक अवबृत स्नान किया। महोत्सव के दौरान प्रतिदिन दक्षिण भारतीय पद्धति से विशेष पूजन-अर्चन का आयोजन किया गया। पूजा के अलावा बच्चों के लिए ड्राइंग, निबंध और योग प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
महोत्सव के अंतिम दिन सोमवार की शाम आश्रम से एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा मानसरोवर घाट से प्रारंभ होकर नारद घाट, पांडे हवेली, सोनारपुरा, भेलूपुर, हरिशचंद्र घाट, हनुमान घाट और केदार घाट से होती हुई क्षेमेश्वरा घाट पर पहुंची। वहां मां गंगा की पूजा-अर्चना के बाद गणेश प्रतिमा को पुनः आश्रम में स्थापित किया गया। शोभायात्रा का शुभारंभ आश्रम के मैनेजिंग ट्रस्टी वी. वी. सुंदर शास्त्री ने नारियल फोड़कर और आरती उतारकर किया।
पूरे मार्ग में स्थानीय लोगों ने अपने घरों के सामने भगवान गणेश की आरती उतारी और छतों से पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। इस दौरान भक्तों ने "गणपति बप्पा मोरया, अगले वर्ष तू जल्दी आ" के जयकारे लगाते हुए उत्साह से नृत्य किया।
इस शोभायात्रा में आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और वाराणसी के स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए। प्रमुख अतिथियों में केंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, क्षेत्रीय सभासद चंद्रनाथ मुखर्जी, श्याम राव शास्त्री, अन्नादनम सितंबर शास्त्री, सी वी बी सुब्रह्मण्य, राजेंद्र कुमार यादव, आशीष टंडन और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। शोभायात्रा का संचालन आश्रम के प्रबंधक वी. वी. सीताराम ने किया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।