गणेश चतुर्थी का व्रत भी नहीं हुआ फलित, सड़क हादसे में बीकॉम के छात्र की मौत, घर का था इकलौता चिराग

accident
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। चितईपुर थाना क्षेत्र के हैदराबाद गेट से 300 मीटर की दूरी पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हर्ष कुमार सिंह [23 वर्ष] की मौत हो गई। सोमवार-मंगलवार की रात 2:00 बजे पीआरबी के जवानों ने गश्त के दौरान सड़क किनारे मोटरसाइकिल सहित मृतक को पड़ा देखा था। जिसके बाद तत्काल बीएचयू ट्रामा सेंटर लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। 

मृतक के पास मिले कागजात और मोबाइल नंबर से पुलिस ने उसके परिजनों से संपर्क किया। सूचना पर मौके पर मृतक के पिता प्रवीण कुमार सिंह पहुंचे। उन्होंने बताया कि हर्ष सिंह अपने मित्र के घर लंका थाना क्षेत्र मे किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सोमवार देर शाम घर से निकला था। वापस लौटते समय देर रात में महामनापुरी कॉलोनी मोड़ से हैदराबाद गेट की तरफ आगे बढ़ने पर मृतक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। 

मृतक अपने मां-बाप का इकलौता संतान था। जगतपुर डिग्री कॉलेज में बीकॉम थर्ड सेमेस्टर का छात्र था। घटना के बाद मां अनीता सिंह रो-रो कर बेसुध हो गई। मृतक के पिता प्रवीण सिंह कोचिंग चलाकर परिवार का खर्च वहन करते हैं। मृतक की मां गणेश चतुर्दशी व्रत थी। रात में पूजा की थी। उन्हें क्या पता था कि सुबह होते ही जिंदगी भर दर्द देने वाली सूचना मिलेगी। प्रवीण सिंह पहले दमन दीप में रहते थे। वर्तमान में वह अमलेशपुर इलाके में मकान बनवाकर रहते हैं।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story