दोस्त ने मांगी ऑटो खरीदने की पार्टी तो साइकिल सवार को पीटकर छीन लिया मोबाइल, लोहे के रॉड से किया था वार
जानकारी के मुताबिक, लालपुर पांडेयपुर निवासी प्रदीप कुमार ने पुलिस में शिकयत दर्ज करवाया था कि ऑटो सवार अज्ञात लोगों ने उन्हें मारपीट कर उनका मोबाइल लूट लिया है। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मैन्युअल आयुर सर्विलांस के जरिए इसकी जांच शुरू की। जिसमें गाजीपुर के रहने वाले आदित्य कुमार उर्फ़ मंगू वर्तमान पता पांडेयपुर और शिवपुर क्षेत्र के कांशीराम आवास के रहने वाले रवि कुमार को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि कांशीराम आवास का रहने वाले उनके दोस्त सार्थक माली उर्फ राजा ने अपना नया ऑटो खरीदा है, जिसके लिए सभी दोस्त उससे पार्टी मांग रहे थे। जिसके लिए आपस में बात कर सार्थक माली उर्फ राजा, आदित्य, गोलू व रवि कुमार की आपस में बात हुई। जिसके बाद चारो लोग दिनांक 21 फरवरी की रात में मिल कर सार्थक की ऑटो में बैठकर घूमते फिरते हुए वाराणसी कैण्टोमेण्ट में एक साइकिल सवार व्यक्ति को लोहे के रॉड डंडा से मारकर उसका मोबाइल छीन कर भाग गए।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।