ज्ञानवापी में शांतिपूर्वक पढ़ी गई जुमे की नमाज, अमन और चैन के लिए अकीदतमंदो ने की दुआख्वानी
जुमे की नमाज को लेकर पुलिस की ओर से श्री काशी विश्वनाथ धाम समेत आसपास के इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। बता दें कि ज्ञानवापी मस्जिद के दक्षिणी तहखाने में पूजा पाठ की अनुमति से मुसलमानों में रोष है। हालांकि वह मामला फिलहाल न्यायालय में चल रहा है।
पुलिस के मुताबिक, ज्ञानवापी व आस पास के संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस अलर्ट मोड पर है। शांतिपूर्वक नमाज संपन्न कराने के लिए पुलिस पूरी तरह सक्रिय है। संदिग्धों व माहौल ख़राब करने वालों पर नजर रखी जा रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।