माइक्रोटेक कॉलेज में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन, सम्मानित हुए स्टूडेंट्स
इस अवसर पर मुख्य अतिथि माइक्रोटेक ग्रुप के अध्यक्ष एवं अधिशासी निदेशक डॉ० पंकज राजहंस ने कहा कि ये युग तकनीकी है। शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थी अपने भविष्य को बेहतर तरीके से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करके ही आगे बढ़ सकते हैं तथा अपने करियर में उच्चतम स्तर प्राप्त कर सकते है। इस अवसर पर माइक्रोटेक कॉलेज में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम का संचालन मुख्यतः कॉलेज के छात्र-छात्राओं मन्नत, प्रकृति, सुरभि, अजय, अवनीश व अन्य के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जज की भूमिका रोहित पांडेय, सोनल वर्मा व स्वस्तिश्री ने निभाई। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विजेताओं को डॉ० पंकज राजहंस ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
ये स्टूडेंट्स हुए सम्मानित
मिस्टर फ़्रेशर: भृगु त्रिपाठी (बी. काम), वरुण (बी. बी. ए) और आदित्य (बी. सी. ए)।
मिस फ्रेशर: मान्या (बी. काम), भैरवी ओझा (बी. बी. ए) और मुस्कान (बी. सी. ए)।
फ्रेशर्स पार्टी में कॉलेज के शिक्षकगणों में जय मंगल सिंह, विपुल त्रिपाठी, आकाश कुमार, रवि, प्रियंका व अन्य उपस्थित रहे। समारोह के समापन पर सभी लोगों को फ्रेशर्स पार्टी सकुशल संपन्न करने के लिए धन्यवाद ज्ञापन माइक्रोटेक कॉलेज के प्रबन्धक नीरज राजहंस के द्वारा किया गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।