जालसाजों ने दो को बनाया शिकार, 1.8 लाख की ठगी, छानबीन कर रही पुलिस
वाराणसी। जालसाज लोगों को ठगने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। रामनगर थाना क्षेत्र में बिल्डिंग मैटेरियल दुकानदार व सीएससी संचालक को अपना शिकार बनाया। भुक्तभोगियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।
पुराना रामनगर निवासी सनोज यादव की बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है। किसी ने फोनकर उनसे 20 बोरी सीमेंट का दाम पूछा। उसने सीमेंट की कीमत नौ हजार रुपये की बजाय गलती से 90 हजार खाते में ट्रांसफर होने की बात कही। वहीं बाकी पैसा लौटाने का अनुरोध किया। सनोज दुकान पर व्यस्त थे, इसलिए खाता चेक करने की बजाय तत्काल पैसा फोन करने वाले को पेटीएम कर दिया। थोड़ी देर बाद सनोज ने खाता चेक किया तो वास्तविकता की जानकारी हुई। सनोज ने साइबर थाने में शिकायत की।
वहीं हमीदपुर गांव निवासी सीएससी संचालक कृष्णा यादव रुपयों को दूसरे के खाते में भेजने का काम भी करते हैं। शनिवार की शाम दुकान पर पहुंचे एक युवक ने दो हजार रुपये एक व्यक्ति के खाते में भेजा। बाद में उसी दौरान उसने कृष्णा का मोबाइल साइलेंट पर करते हुए 18 हजार रुपये दोबारा ट्रांसफर कर दिया। मोबाइल साइलेंट होने के कारण कृष्णा को रुपये निकाले जाने की तुरंत जानकारी नहीं हो सकी। थोड़ी देर बाद मोबाइल चेक करने पर कृष्णा के होश उड़ गए। तब तक ठग युवक गायब हो चुका था।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।