चोरी की चार बाइक समेत चार शातिर गिरफ्तार, पहले से दर्ज कई मुकदमे
वाराणसी। कमिश्नरेट के कैंट थाने की पुलिस ने चार शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने चोरी के चार बाइक भी बरामद किए हैं। एसीपी कैंट विदुष सक्सेना ने गुरुवार को इसका खुलासा किया।
जानकारी के मुताबिक, पकड़े गए अभियुक्त सत्यम यादव आजमगढ़ व सूरज यादव गाजीपुर जनपद के रहने वाले हैं। पुलिस ने इन्हें गुप्त सूचना के आधार पर इमलिया घाट वरूणा नदी के पास से गिरफ्तार किया। दोनों इमलिया घाट के पास किराए का रूम लेकर रहते थे। इनके खिलाफ यूपी के कई थानों में पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्तों के पास से बरामद चारों बाइक की गुमशुदगी रिपोर्ट वाराणसी के विभिन्न थानों में दर्ज हैं।
एसीपी कैंट ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों में से एक बीए का छात्र है और एक अभियुक्त लेबर का काम करता था। ये अपने शौक पूरा करने के लिए बाइक की चोरी करते थे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।