वाराणसी में मिले डेंगू के चार नए मरीज, कुल मरीजों की संख्या 165 

dengue
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जिले में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार नए मरीजों के मिलने का क्रम जारी है। शनिवार को भी वाराणसी में चार नए मरीज मिले। इसके बाद जिले में अब तक मिलने वाले डेंगू के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 165 हो गई है। 

जिला मलेरिया अधिकारी एससी पांडेय ने बताया कि सामनेघाट में 24 वर्षीय, छित्तूपुर में 18 वर्षीय, पिंडरा में 23 वर्षीय और शिवपुर में 19 वर्षीय युवक में डेंगू संक्रमण की पुष्टि हुई। बताया कि नए मरीजों के मिलने के बाद कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 165 हो गई है। 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वहीं लार्वा भी ढूंढे जा रहे हैं। लार्वा मिलने वाले गृहस्वामियों को नोटिस जारी कर सफाई व बचाव को प्रेरित किया जा रहा है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story