मिर्जामुराद में ट्रैक्टर व ऑटो में भिड़ंत, चार घायल, ग्रामीणों में आक्रोश

mirzamurad
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के चित्रसेनपुर गांव के सामने स्थित सब्जी मंडी के पास शनिवार दोपहर को एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। इस हादसे में एक टैक्टर ने एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो में सवार कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुर्घटना में राजातालाब के कचनार निवासी राजेश केशरी और  आरुष, छतेरी गांव की सुशीला केशरी, और मुन्नी देवी गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। 

घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है और फरार ट्रैक्टर चालक को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए प्रयास कर रही है। 

इस दुर्घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है और उन्होंने सड़क सुरक्षा के उपायों को लेकर प्रशासन से कड़े कदम उठाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि इस प्रकार की घटनाएं आए दिन होती रहती हैं, जिससे सड़क पर चलने वालों की सुरक्षा खतरे में पड़ जाती है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story