मिर्जामुराद में पड़ोसियों द्वारा जबरन जमीन पर कब्जा, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

thana  mirjamurad
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के पुरे गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर न सिर्फ न्यायालय के आदेश का अवहेलना का आरोप लगाया है। बल्कि गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है।

पूरे (मिर्जामुराद) गांव निवासी राजेंद्र पटेल ने मिर्जामुराद में एक लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि दो दिन पुर्व अमरनाथ, कुबेर, दिनेश और महेश उनके जमीन पर अवैध नाद-चरनी और खूंटे रखकर प्रतिदिन भैंस बांध रहे हैं। 

जब इसका विरोध किया, तो विपक्षियों ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। जबकि उक्त मामला न्यायालय में विचाराधीन है। इस बाबत मिर्जामुराद पुलिस चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story