मोटी रकम देख डोला इमान, 40 लाख की चोरी में चार गिरफ्तार, नगदी समेत कई सामान बरामद
ट्रेडिंग सीखने गए अभियुक्त ने व्यापारी को लगाई चपत
पकड़े गए अभियुक्त राहुल विश्वकर्मा (23 वर्ष), व सौरभ विश्वकर्मा (23 वर्ष), आदर्श यादव (22 वर्ष) व सौरभ यादव (21 वर्ष) चारों जौनपुर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के रहने वाले हैं। पुलिस की पूछताछ में राहुल विश्वकर्मा ने बताया कि वह कृष्णकान्त यादव उर्फ रोहित के यहां ट्रेडिंग का काम सीखता था। 20 दिसंबर को उनके फ्लैट के कमरे में 40 लाख रूपया और सोनी का कैमरा रखा हुआ था। जिसे देखकर उसके मन मे लालच आ गया।
इसके बाद उसने तीनों साथियों के साथ मिलकर कमरे का ताला तोड़कर 40 लाख रुपया और सोनी कम्पनी का कैमरा चोरी किया था। जिसमें से चारों ने मिल कर कुछ रुपया आपस में बांटकर ले लिये और खाने पीने में खर्च कर दिए। शेष 39 लाख 31 हजार रुपये को आपस में बंटवारा करने के लिये यहां नहर के बगल एकान्त में एकत्र हुए थे कि पुलिस द्वारा पकड़ लिये गए।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।