बीएचयू के घायल प्रोफेसर से मिले पूर्व केंद्रीय मंत्री व बीजेपी नेता, स्वास्थ्य का हाल जाना, अफसरों से की बात

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बीएचयू के तेलुगू विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर चल्ला श्रीरामचंद्र मूर्ति पर हुए हमले को लेकर आक्रोश है। घटना की सूचना मिलते ही बीएचयू एक्जीक्यूटिव काउंसिल के सदस्य व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, महापौर अशोक कुमार तिवारी, बीजेपी काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल, वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश भारतीय और बीएचयू के छात्रनेता उत्कर्ष श्रीवास्तव ट्रामा सेंटर पहुंचे। घायल प्रोफेसर के स्वास्थ्य का हाल जाना। वहीं अफसरों से बात कर घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही। 

बीजेपी नेताओं ने कहा कि विश्वविद्यालय जैसे बौद्धिक स्थल पर इस प्रकार की हिंसा न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि अस्वीकार्य भी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि समाज में भय का वातावरण पैदा करने वाले ऐसे तत्वों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की तलाश जारी है। विश्वविद्यालय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी को मजबूत करने की मांग भी की है, ताकि इस तरह की घटनाओं पर लगाम लग सके।

Share this story