पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज आएंगे वाराणसी, बीएचयू में संगोष्ठी का करेंगे उद्घाटन 

EX president Ramnath kovind
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। आईएमएस बीएचयू के आयुर्वेद संकाय के काय चिकित्सा विभाग द्वारा 21-22 सितंबर को दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस संगोष्ठी का उद्घाटन 21 सितंबर को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे। इसके लिए पूर्व राष्ट्रपति शुक्रवार की शाम ही बीएचयू पहुंच जाएंगे। 

कार्यक्रम का आयोजन काय चिकित्सा विभाग और गौ सेवा विज्ञान अनुसंधान केंद्र, भारतीय गोवंश रक्षण संवर्धन परिषद के तत्वावधान में धनवंतरि भवन में किया जाएगा। प्रो. ओमप्रकाश सिंह की देखरेख में होने वाली इस संगोष्ठी का मुख्य विषय 'स्वदेशी गाय, जैविक खेती और पंचगव्य चिकित्सा' है, जिसमें देशभर के आयुर्वेदाचार्य हिस्सा लेंगे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story