पूर्व निदेशक ने कृषि विज्ञान केंद्र का किया निरीक्षण

ZX
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। भाकृआ परिषद (अटारी) जोधपुर के पूर्व निदेशक डॉ. एस के सिंह ने सोमवार को कृषि विज्ञान केंद्र कल्लीपुर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के प्रक्षेत्र पर स्थापित विभिन्न इकाइयों जिसमें वर्मीकॉम्पोस्ट इकाई, अजोला इकाई, पॉली हाउस, एकीकृत कृषि प्रणाली इकाई इत्यादि का भ्रमण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

डॉक्टर सिंह ने कृषि विज्ञान केंद्र पर पोषण पर चल रही पांच दिवसीय प्रशिक्षण में भी भाग लेकर महिलाओं को दलहनी एवं तिलहनी फसलों को अपने फ़सल चक्र में शामिल करने की सलाह दी। डॉक्टर सिंह ने कहा जब तक हम अरहर उगाएंगे नहीं तब तक अपने थाली में दाल को शामिल कर पाना मुश्किल होना।

कार्यक्रम में केंद्र वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र रघुवंशी ने मुख्य अतिथि के रूप में पधारे प्रधान वैज्ञानिक डॉक्टर एस.के. सिंह का स्वागत करते हुए बुके, स्मृतिचिंह एवं साल भेंट किया तथा के.वि.के. की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा की इस केंद्र की उन्नति का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले छः माह के अंदर इस केंद्र को दो राज्य स्तर के पुरस्कार प्राप्त हुए हैं।  

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की समन्वयक डॉ. प्रतीक्षा सिंह सहित डॉ. मनीष पांडेय एवं डॉ. अमितेश सिंह ने भी महिलाओं एवं बच्चों में पोषण सुरक्षा पर अपने विचार साझा किए। इस अवसर पर केंद्र के कर्मचारी अरविंद, अशोक एवं नागेंद्र सहित लगभग दो दर्जन महिला कृषकों ने भाग लिया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story