बीएचयू पहुंचे बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय, बोले, महामना की बगिया से है पुराना लगाव 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बीएचयू के शोध छात्र विवेक सिंह के आमंत्रण पर बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय सोमवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय पहुंचे। उन्होंने महामना की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। वहीं मालवीय भवन का भ्रमण किया। बीएचयू परिसर स्थित विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन कर महादेव का आशीर्वाद लिया। 

vns

उन्होंने कहा कि महामना की बगिया से पुराना लगाव है। मैं बक्सर का रहने वाला हूं। ऐसे में यहां अक्सर आना-जाना लगा रहता है। कई बार बीएचयू आने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि मालवीय जी जैसी विभूति को शत-शत नमन, जिन्होंने 1500 एकड़ में यह विश्वविद्यालय बनवाया। 

उन्होंने कहा कि इस विश्वविद्यालय में 30 हजार छात्र-छात्राएं अपना भविष्य संवारते हैं। कहा कि 2700 एकड़ में एक जगह और विश्वविद्यालय बन रहा है। वह भी महामना की ही देन है। मैं उन्हें शत-शत नमन करता हूं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story