भेलूपुर एसीपी रहे धनंजय मिश्रा का दशाश्वमेध ट्रांसफर, पुलिसकर्मियों ने माल्यार्पण कर दी विदाई
वाराणसी। शहर में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के लिए पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कुछ प्रमुख अधिकारियों के स्थानांतरण किए हैं। इसके तहत एडीसीपी और एसीपी को उनके नए पदों पर नियुक्त किया गया है। इस क्रम में एसीपी भेलूपुर धनंजय मिश्रा को दशाश्वमेध क्षेत्र का एसीपी नियुक्त किया गया है।
धनंजय मिश्रा के स्थानांतरण के बाद लंका थाने में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें लंका थाने के इंस्पेक्टर सहित सभी चौकी इंचार्ज भी मौजूद रहे। विदाई समारोह में इंस्पेक्टर लंका शिवाकांत मिश्रा ने धनंजय मिश्रा को माल्यार्पण, अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
समारोह में थाने के सभी स्टाफ और चौकी इंचार्ज ने माला पहनकर और खुशी के साथ धनंजय मिश्रा को विदाई दी, इस दौरान सभी ने उनके साथ बिताए गए समय को याद किया और उनके योगदान की सराहना की।