विदेशी पर्यटकों ने काशीवासियों से की गंगा स्वच्छता की अपील, अस्सी घाट पर दिलाई गई शपथ
वाराणसी। नमामि गंगे ( गंगा विचार मंच) के तत्वाधान में बुधवार को अस्सी घाट पर गंगा स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें नमामि गंगे के सदस्यों ने श्रमदान कर सफाई की। वहीं सदस्यों के साथ ही विदेशी पर्यटकों ने काशीवासियों को गंगा स्वच्छता के लिए जागरूक किया। घाट पर लोगों को गंगा स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।
नमामि गंगे के स्वयंसेवकों ने संयोजक राजेश शुक्ला के नेतृत्व में श्रमदान करके प्रदूषित कर रही अनेकों सामग्रियों को कूड़ेदान तक पहुंचाया। विदेशी पर्यटकों ने भी हाथों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा और स्वच्छता स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर नमामि गंगे के सदस्यों के साथ गंगा किनारे स्वच्छता बनाए रखने के लिए सभी को जागरूक किया। स्वच्छ गंगा के लिए जन-जन से जुड़ने की अपील की। अस्सी घाट पर उपस्थित नागरिकों सहित पूजन सामग्री विक्रेता, खानपान विक्रेता और घाट पुरोहितों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
राजेश शुक्ला ने कहा कि राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार की इस योजना का उद्देश्य है कि गंगा और इसके सहायक नदियों के संरक्षण के लिए व्यापक जन सहभागिता व जन जागरुकता लाया जा सके। साथ ही लोग जल स्रोतों के संरक्षण को लेकर जागरूक हो इसका प्रयास करना है। लोगों को जल स्रोतों को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करने के साथ उसमें कचरा, पॉलिथीन आदि न डालें इसके लिए जागरूक करना। श्रमदान में नमामि गंगे के महानगर सहसंयोजक सरिका गुप्ता, विकास तिवारी, सोनूजी, अभिषेक मिश्रा, मुकेश यादव मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।