अचानक गश खाकर जमीन पर गिर पड़ा विदेशी पर्यटक, लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
वाराणसी। भीषण गर्मी और कड़ी धूप का असर अब शहर में दिखने लगा है। जापान से बनारस घूमने आए एक पर्यटक की तबीयत सोमवार को तेज धूप के चलते बिगड़ गई। वह अचानक मूर्छित होकर जमीन पर गिर पड़ा। उसकी पहचान जापान निवासी ताकिया नाम के रूप में हुई। आसपास के लोगों ने तत्काल मारवाड़ी अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जापानी पर्यटक गोदौलिया इलाके में घूम रहा था। उसी दौरान तेज धूप में चलते अचानक चक्कर खाकर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए रिक्शा पर बैठाकर मारवाड़ी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया।
लोगों ने बताया कि बनारस में इस समय तापमान 40 डिग्री से ऊपर चल रहा है और तपिश काफी बढ़ गई है। गर्मी के चलते ही विदेशी पर्यटक की हालत बिगड़ी। नगर निगम से अपील किया कि शहर के प्रमुख चौराहों और पर्यटन स्थलों पर पीने के पानी की व्यवस्था (प्याऊ) और अस्थायी शेल्टर (रैन बसेरा) बनाए जाएं, जिससे बाहर से आने वाले पर्यटकों को राहत मिल सके।

