नारकीय जीवन जीने को मजबूर सारनाथ के रघुनाथपुर वासी, सीवर के गंदे पानी से होकर स्कूल जाते हैं बच्चे, इसी रास्ते बाबा को जल चढ़ाने जाते हैं भक्त

VARANASI NEWS
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सावन माह शहर में दस्तक दे चुका है। बरसात के मौसम में शहर के लोग सीवर जाम से जूझ रहे हैं। वाराणसी में विकास के नाम पर भले ही हजारों करोड़ खर्च किया जा रहे हों, लेकिन सच्चाई यही है कि सीवर जाम जनपद में नासूर बना हुआ है। 

VARANASI NEWS

शहर हो या ग्रामीण क्षेत्र, हर जगह का यही हाल है। कहीं विकास की गंगा बहाई जा रही है। कहीं लोग विकास के लिए तरस कर रह जा रहे हैं। कुछ ऐसा ही हाल सारनाथ क्षेत्र के वार्ड नं० 8 रघुनाथ पुर का है। यहां सीवर ना होने से सड़क पर ही पानी लग जा रही है। बारिश से हुआ जलजमाव तालाब के रूप में परिवर्तित हो जा रहा है। रात के समय में लोग यहां आकर गिरने से चोटिल भी हो रहे हैं। 

VARANASI NEWS

यहां के नागरिक इन समस्याओं से काफी ज्यादा पीड़ित हैं। जलजमाव के कारण बीमारियों का अंबार फैला हुआ है। यहां के लोग कई संक्रामक बीमारियों से जूझ रहे हैं। सड़क पर पानी लगा हुआ है, ना दवा छिड़काव, न ही कोई जन प्रतिनिधि हाल-चाल लेने आता है। सावन का महीना चल रहा है। बच्चों के स्कूल भी खुल चुके हैं। इसी जलजमाव से होते हुए दर्शन पूजा करने के लिए श्रद्धालु व बच्चे स्कूल जाते रहते हैं। बताया जा रहा है क्षेत्रवासी इस समस्या से काफी ज्यादा पीड़ित हैं। 

VARANASI NEWS

स्थानीय नागरिक लक्ष्मण यादव ने बाते कि यह बहुत जटिल समस्या है। इसे लेकर पिछले कई सालों से हम लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। जनप्रतिनिधि आते हैं बस दौरा करके चले जाते हैं। इसे लेकर हमलोगों ने कई बार शिकायत भी की थी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story