बाबतपुर एयरपोर्ट पर मिलेगी लैब में परखी गई खाद्य सामग्री, पीओआई की मीटिंग में हुआ निर्णय 

VARANASI AIRPORT
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बाबतपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों को अब लैब में परखी गई खाद्य सामग्री ही मिलेगी। प्वाइंट आफ एंट्री पीओआई की मीटिंग में यह निर्णय लिया गया है। अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों, स्वास्थ्य मंत्रालय और विभागों के अधिकारियों की टीम ने शिवपुर स्थित लैब का निरीक्षण भी किया। 

बड़ालाल स्थित ट्रेड फैसिलिटी सेंटर में तीन दिवसीय वार्षिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इसमें एयरपोर्ट पर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता बनाए रखने समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई। एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य, स्वच्छता, वेस्ट वाटर मैनेजमेंट आदि पर चर्चा की गई। यह निर्णय लिया गया कि बाबतपुर एयरपोर्ट पर खाद्य सामग्री भेजने से पहले उसकी लैब में जांच की जाएगी। यहां से ओके होने के बाद ही सामग्री भेजी जाएगी। 

वाराणसी मंडल के सहायक खाद्य सुरक्षा आयुक्त राजेंद्र सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, बंदरगाहों और भूमि सीमापार पर मानक के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री दी जाएगी। मीटिंग में माला छावरा, एनसीडीसी के संयुक्त निदेशक डा. पूर्वा सरकाटे, प्रो. रंजन दास, डा. पूर्णिमा, स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव गुलाम मुस्तफा और अपर महानिदेशक डा. एस सेंथुनाथन मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story