ट्रेनों की स्पीड पर कोहरे ने लगाया ब्रेक, दिल्ली रुट की ट्रेनें आठ से दस घंटे लेट
इसके अलावा गाड़ी संख्या -12382 पूर्वा एक्सप्रेस लगभग दस घंटे,12582 नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस साढ़े दस घंटे,12560 शिवगंगा एक्सप्रेस आठ घंटे,14854 मरुधर एक्सप्रेस आठ घंटे व 11061 पवन एक्सप्रेस लगभग दस घंटे की देरी से पहुंची।
गाड़ी संख्या - 12238 बेगमपुरा एक्सप्रेस लगभग आठ घंटे, 19313 इंदौर पटना लगभग सात घंटे, 22177 महानगरी एक्सप्रेस लगभग सात घंटे,15018 काशी एक्सप्रेस सात घंटे, 13152 कोलकाता एक्सप्रेस छह घंटे और 12332 हिमगिरि एक्सप्रेस का पांच घंटे विलंब से आगमन हुआ।
18103 जलियांवाला बाग एक्सप्रेस लगभग चार घंटे,12876 नीलांचल एक्सप्रेस चार घंटे, 13006 पंजाब मेल चार घंटे, 09065 सूरत छपरा क्लोन स्पेशल लगभग पांच घंटे, 19045 ताप्ती गंगा लगभग तीन घंटे और 11107 बुंदेलखंड एक्सप्रेस तीन घंटे तक विलंबित रही।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।