कोहरा का कहर : कई विमान निरस्त, आठ लेट, यात्रियों को हुई परेशानी
वाराणसी। कोहरा का असर जारी है। मंगलवार को भी विमान सेवाएं प्रभावित रहीं। चार विमान निरस्त हो गए। वहीं आठ देर से एयरपोर्ट पहुंचे। इससे यात्रियों को परेशानी हुई।
अकासा एयरलाइंस का बेंगलुरू से चला विमान दो घंटे 30 मिनट, इंडिगो मुंबई का विमान चार घंटे, एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान ढाई घंटे, इंडिगो कोलकाता का विमान 1.15 घंटे, इंडिगो हैदराबाद का विमान 2.35 घंटे देरी से पहुंचा। वहीं अकासा एयरलाइंस मुंबई का विमान 50 मिनट, स्पाइसजेट का विमान 2.25 घंटे, स्पाइसजेट का विमान एक घंटे की देरी से एयरपोर्ट पर पहुंचा।
यात्री निर्धारित समय पर एयरपोर्ट पहुंच गए थे, लेकिन विमानों की लेटलतीफी की वजह से उन्हें इंतजार करना पड़ा। इससे काफी मुश्किल हुई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।