कोहरा ने थामी ट्रेनों की रफ्तार, वंदेभारत 11 घंटे लेट, कड़ाके की ठंड में ठिठुर रहे यात्री
वाराणसी। कोहरा के चलते ट्रेनों का परिचालन लड़खड़ा गया है। ट्रेनें 11 घंटे लेट चल रही हैं। महानगरी, वंदे भारत समेत प्रमुख ट्रेनों अपने निर्धारित समय से काफी देरी से चल रही हैं। इसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही। यात्री ट्रेनों के इंतजार में स्टेशन पर ठिठुरते नजर आ रहे।
वाराणसी स्टेशन पर महानगरी 3 घंटे विलंब से पहुंची। वहीं एक घंटा लेट रवाना होगी। इसी प्रकार वंदेभारत 11 घंटे लेट रही। दूसरी वंदे भारत 6 घंटे लेट रही। स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और जनसाधारण एक्सप्रेस 7 घंटे लेट रहीं। जलियावाला बाग एक्सप्रेस 3 घंटा लेट रही। अन्य ट्रेनों का भी कमोवेश यही हाल रहा। ट्रेनें दो से तीन घंटे की देरी से चल रही हैं।
यात्री ट्रेनों के निर्धारित समय पर स्टेशन पहुंच रहे हैं, लेकिन वहां पहुंचने पर ट्रेनों की लेटलतीफी के बारे में पता चल रहा है। ऐसे में उन्हें कड़ाके की ठंड में ठिठुरना पड़ रहा। यात्रियों की मानें तो स्टेशन पर ठंड से बचाव के लिए मुकम्मल इंतजाम नहीं किए गए हैं। अलाव आदि की व्यवस्था नहीं है। इससे काफी परेशानी हो रही है।
वीडियो
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।