कोहरे की मार : रेल सेवाएं और उड़ानें प्रभावित, 16 उड़ानें रद्द, ट्रेनों की लेटलतीफी जारी, यात्रियों को हुई परेशानी 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नए साल की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई, जिसका सीधा असर वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर देखने को मिला। रेल परिवहन भी प्रभावित रहा। बुधवार देर रात से गुरुवार सुबह तक घने कोहरे के कारण उड़ान सेवाएं बाधित रहीं। इस दौरान कुल 16 उड़ानें रद्द कर दी गईं, जबकि दिल्ली की 8 उड़ानें निर्धारित समय से काफी देरी से संचालित हुईं।

एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, कोहरे की वजह से दृश्यता बेहद कम हो गई थी, जिससे विमानों की सुरक्षित लैंडिंग और टेकऑफ संभव नहीं हो सका। सुबह 4 बजे के बाद से हालात कुछ बेहतर हुए, तब जाकर उड़ानों का संचालन धीरे-धीरे शुरू किया गया। हालांकि, तब तक यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा।

रद्द की गई उड़ानों में वाराणसी-दिल्ली, वाराणसी-मुंबई, वाराणसी-बेंगलुरु, वाराणसी-अहमदाबाद, वाराणसी-कोलकाता सहित अन्य प्रमुख रूट शामिल रहे। वहीं दिल्ली से आने-जाने वाली 8 उड़ानें कई घंटे देरी से पहुंचीं। कुछ उड़ानें 2 से 4 घंटे तक विलंबित रहीं, जबकि कुछ को वैकल्पिक समय पर संचालित किया गया।

उड़ानें रद्द और लेट होने से एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। बड़ी संख्या में यात्री टर्मिनल भवन में फंसे रहे। यात्रियों को न तो समय पर स्पष्ट जानकारी मिल सकी और न ही उचित व्यवस्थाएं। कई यात्रियों ने एयरलाइंस प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया।

एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और खराब दृश्यता में उड़ानों का संचालन जोखिम भरा हो सकता है। जैसे ही मौसम में सुधार हुआ, उड़ानों को प्राथमिकता के आधार पर रवाना किया गया। प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि कोहरे के मौसम में यात्रा से पहले अपनी उड़ान की स्थिति की जानकारी अवश्य लें।

Share this story